उत्तल लेंस और अवतल लेंस में अंतर | Uttal lens and avtal lens in hindi

उत्तल लेंस और अवतल लेंस में अंतर : परिभाषा, उपयोग, चित्र

Difference between Convex Lens and Concave Lens in hindi

Uttal Lens aur Avatal Lens me Antar:- उत्तल लेंस और अवतल लेंस में अंतर परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अवतल लेंस एवं उत्तल लेंस से सम्बंधित प्रश्न अक्सर Exam में पूछे जाते हैं. जैसे कि Difference between Convex and Concave Lens, अवतल लेंस और उत्तल लेंस के उपयोग, अपसारी लेंस और अभिसारी लेंस में अंतर, उत्तल लेंस और अवतल लेंस की परिभाषा, पहचान व प्रयोग क्या है? 

Avtal Lens aur Uttal Lens से जुडी जानकारी ( परिभाषा, उपयोग, अंतर, प्रयोग, लेंस का प्रकार, पहचान ) इस लेख में बताया गया है. अतः सभी डिटेल को जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.

uttal-lens-aur-avtal-lens-me-antar

उत्तल लेंस और अवतल लेंस किसे कहते हैं?

Definition of Convex Lens and Concave Lens and Difference

लेंस किसे कहते हैं?

” लेंस एक प्रकार का समांगी पारदर्शी माध्यम होता है जो कि गोलीय वक्र पृष्ठों अथवा एक गोलीय वक्रपृष्ठ तथा एक समतल पृष्ठ से घिरा होता है.” 

या

“दो गोलीय वक्रपृष्ठ या एक गोलीय वक्रपृष्ठ तथा समतल पृष्ठ से घिरा समांगी पारदर्शी माध्यम लेंस कहलाता है.” लेंस मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं. उत्तल लेंस (Convex Lens) और अवतल लेंस (Concave Lens).

उत्तल लेंस की परिभाषा या उत्तल लेंस किसे कहते हैं?

Definition of Convex Lens in Hindi

उत्तल लेंस की परिभाषा, पहचान एवं उपयोग :- 

” उत्तल लेंस एक प्रकार का समांगी एवं पारदर्शी माध्यम जो कि बीच में मोटा तथा किनारों पर पतला होता है.” उत्तल लेंस की खासियत यह होती है कि मुख्य अक्ष के समांतर आने वाली किरण-पुंज को फोकस (Focus) पर एकत्रित करता है. अतः अभिसारी लेंस (Converging Lens) के नाम से भी जाना जाता है.

Convex lens या उत्तल लेंस की पहचान:-

उत्तल लेंस की पहचान हाथो से छूकर पता कर सकते हैं. अगर लेंस की मोटाई बीच में ज्यादा हो और किनारों पर कम हो वह उत्तल लेंस होता है. अथवा उत्तल लेंस को परिक्षण द्वारा भी पहचान सकते है, अगर लेंस आने वालीं प्रकाश किरण पुंजों को एक जगह एकत्रित करती है तो वह उत्तल या अभिसारी लेंस (Convex Lens) होगा.

उत्तल लेंस का उपयोग (Use of Convex Lens) :- 

  • इस लेंस का प्रयोग दूर-दृष्टि दोष को दूर करने के लिए किया जाता है.
  • उत्तल लेंस का उपयोग डाक्टरों द्वारा कान, आँख व नाक के इलाज़ में किया जाता है.
  • सूक्ष्मदर्शी तथा दूरदर्शी यंत्रों के निर्माण में उत्तल लेंस का उपयोग किया जाता है.
  • घड़ी को ठीक करने के लिए घड़ी में जो भी सूक्ष्म पुर्जे होते हैं उन्हें देखने के लिए उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है.
  • हस्त-रेखा देखने के लिए ज्योतिषियों द्वारा उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है.

उत्तल लेंस का प्रकार (Types of Convex Lens)

  • समतलोत्त्ल लेंस
  • उभयोत्तल लेंस
  • अवतोलत्त्ल लेंस

अवतल लेंस की परिभाषा या अवतल लेंस किसे कहते हैं?

अवतल लेंस की परिभाषा या अवतल लेंस किसे कहते हैं?

” अवतल लेंस एक प्रकार का समांगी तथा पारदर्शी माध्यम होता है जो कि बीच में पतला तथा किनारों पर मोटा होता है. यह लेंस मुख्य अक्ष के समांतर आने वाली किरणों को फैलाता है. अतः इसे अपसारी लेंस (Diverging Lens) भी कहते हैं.”

Concave Lens की पहचान :-

अवतल लेंस उत्तल लेंस के विपरीत यह विशेष अंतर है कि यह मुख्य अक्ष के समांतर आने वाली किरणों को फैला देता है. अर्थात परिक्षण से आप अवतल लेंस की पहचान कर सकते हैं, अगर यह लेंस किरण पुंज को फैलता है तो वह अवतल लेंस होगा. साथ लेबोरेटरी में रखे अवतल लेंस को छूकर भी बता सकते है, जो कि बीच में पतला और किनारों पर मोटा है.

अवतल लेंस के प्रकार :-

  • समतलावतल या समतल-अवतल लेंस
  • उभयावतल लेंस
  • उत्तलावातल लेंस

अवतल लेंस का उपयोग (Use of Concave Lens) :-

  • निकट दृष्टिदोष को दूर करने के लिए चश्मे में अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है.
  • जो भी दूरबीन का प्रयोग किया जाता है उसमे अवतल लेंस का प्रयोग होता है. साथ ही उसमे उत्तल लेंस का भी उपयोग किया जाता है.
  • फ़्लैश लाइट्स (Flashlights) में भी अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है.
  • स्ट्रीट लैंप से प्रकाश को फ़ैलाने के लिए Avtal lens प्रयोग में लाया जाता है.
  • वाहनों हेडलाइट्स तथा टॉर्च के उपरी लेंस अवतल होता है.
  • कैमरे में भी अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है.
  • साथ ही लेज़र लाइट में भी इसका उपयोग होता है.

उत्तल लेंस और अवतल लेंस में अंतर

Difference between Convex Lens and Concave Lens

अवतल लेंस और उत्तल लेंस में अंतर को आसानी से याद रख सकते हैं. अगर विद्यार्थी गण को उत्तल लेंस तथा अवतल लेंस की परिभाषा, पहचान तथा उपयोग अच्छे तरीके से याद है तो उन्ही सभी बिन्दुयों को Avtal lens aur uttal lens me antar में लिख सकते हैं.

उत्तल लेंस और अवतल लेंस में अंतर इन हिंदी

उत्तल लेंस अवतल लेंस
1. उत्तल लेस किनारों पर पतला तथा बीच में मोटा होता है.1. अवतल लेंस बीच में पतला तथा किनारों पर मोटा होता है.
2. यह किरण पुंज को एकत्रित करता है.2. यह किरण पुंजों को फैलता है.
3. चूँकि यह प्रकाश किरणों को एकत्रित करता है अतः इसे अभिसारी लेंस (Converging Lens) भी कहते हैं.3. यह प्रकाश किरणों को फैलता है अतः इसे अपसारी लेंस (Diverging Lens) भी कहते हैं.
4. इसमे फोकस बिंदु वास्तविक होता है.4. इसमे फोकस बिंदु आभासी होता है.
5. इसमे प्रतिबिम्ब वास्तविक और उल्टा बनता है.5. इसमे प्रतिबिम्ब सीधा और आभासी बनता है.
6. फोकस दूरी धनात्मक होती है.6. फोकस दूरी ऋणात्मक होती है.
7. उत्तल लेंस का उपयोग दूर दृष्टिदोष निवारण के लिए किया जाता है.7. जबकि अवतल लेंस का उपयोग निकट दृष्टिदोष निवारण के लिए किया जाता है.
8. प्रयोग- कैमरा, प्रोजेक्टर, टेलिस्कोप आदि में 8. इसका प्रयोग चश्मा, दूरबीन, दरवाजे के स्पाई होल एस्त्यादी में.

अंत में – उत्तल लेंस और अवतल लेंस में अंतर, परिभाषा, पहचान

मुझे आशा है कि लेख में बताये गए उत्तल लेंस और अवतल लेंस में अंतर या अवतल लेंस एवं उत्तल लेंस में अंतर, परिहाषा, पहचान, उपयोग तथा प्रकार आपको समझ में आ गयी होगी. फिर अगर किसी भी स्टूडेंट को इस टॉपिक से सम्बंधित कोई दिक्कत है तो कमेंट बिक्स में पूछ सकता है.

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment