Present Continuous tense in Hindi- Definition, Exercise, Rules | Progressive Tense

Present continuous tense examples in hindi:- Present continuous tense को अन्य और दो नामों से जाना जाता है, जैसे कि Present Progressive टेंस या Present Imperfect Tense. इस Tense (काल) के वाक्यों को बोलने के समय कार्य के जारी रहने का बोध होता है। अर्थात Present continuous tense में कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है बल्कि कार्य को अभी किया जा रहा है या अभी जारी है।

Present Continuous tense का translation hindi to english में करने के लिए कुछ नियमो (Rules) का पालन किया जाता है। इन नियमों का पालन करने के बाद ही इस Tense से सम्बंधित Translation का अनुवाद किया जा सकता है। सामान्यतः Present continuous tense का exercise करने से पहले Present indefinite tense को सिखा जाता है, किन्तु आगे पीछे दोनों tense में से कोई भी tense को सिखा जा सकता है।

आज के इस लेख में Present continuous tense को examples के साथ hindi में साझा करने वाले हैं। साथ में यह भी साझा करने वाले हैं कि प्रेजेंट कंटीन्यूअस tense की पहचान कैसे करते हैं तथा इस tense से सम्बंधित हिंदी वाक्य को english में कैसे translate करते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी गण अच्छे से प्रैक्टिस कर सके, इसके लिए कुछ examples of present continuous tense hindi में दिया होगा जिन्हें आपको करना है।

Rules & Exercise of Present Continuous Tense In Hindi

present-continuous-tense-in-hindi

Present Progressive or continuous tense का exercise करने से पहले से पहले tense का पहचान होना काफी जरुरी है। साथ ही हिंदी से इंग्लिश में translate करने के लिए कौन से verb का प्रयोग करना है, क्या helping verb लगेगा इसको जानना भी काफी आवश्यक है। अतः नीचे दिए गए सभी rules को ध्यान से पढ़कर अच्छे से फॉलो करे।

Present Continuous Tense In Hindi में पहचान

पहचान:- इस tense को पहचानने के लिए पहला तरीका यह है कि कार्य वर्तमान काल में पूरा नहीं हुआ है बल्कि अभी जारी है। दूसरा तरीका यह है कि इस tense में वाक्य के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं आदि शब्द का प्रयोग होता है। Tense को आसानी से पहचाना जा सके इसके लिए कुछ नीचे उदाहरण (examples for present continuous tense in hindi) दिए गए हैं, जो कि इस प्रकार से है।

1. राम खाना खा रहा है2. मैं अभी घर जा रहा हूँ
3. क्या तुम पढाई कर रहे हो?4. तुम क्या खा रही हो?
5. वह उसे क्यों पिट रहा है?6. आज के लेक्चर में मज़ा आ रहा है

Types of Present continuous tense in Hindi | Present continuous tense के प्रकार

Types of SentencesStructure
1. Affirmative SentencesSubject + (is/am/are) + Verb की I Form में ing + Objects + Other words
2. Negative SentencesSubject + (is/am/are) + not + Verb की I Form में ing + Objects + Other words
3. Interrogative Sentences (अगर वाक्य ‘क्या’ से आरम्भ हो)(is/am/are) + Subject + Verb की I Form में ing + Objects + Other words?
4. Interrogative Sentences (यदि क्या, क्यों, कैसे, कब, कहाँ वाक्य के बीच में आये)Question Word (यदि वाक्य में दिया हो) + (is/am/are) + Subject + Verb की I Form में ing + Objects + Other words?
5. Interrogative Negative Sentences Question Word (यदि वाक्य में दिया हो) + (is/am/are) + Subject + not + Verb की I Form में ing + Objects + Other words?

Present continuous tense in Hindi के वाक्यों को चार भागों में विभाजित कर के उनके Rule को समझा जाता है उसके बाद Hindi to English अनुवाद (Translation) किया जाता है। प्रेजेंट कंटीन्यूअस tense के प्रकार को नीचे उदाहरण (example) सहित बताया गया है, अतः ध्यान से पढ़े और इसपर आधारित Exercise को करें।

1. Affirmative Sentence- सकारात्मक वाक्य

Present continuous tense के सकारात्मक वाक्यों का अनुवाद करने के लिए वाक्य में Subject, Object, क्रिया आदि को खोजने आना चाहिए। इसके बाद निम्नलिखित rule को apply कर के आसानी से translate कर सकते हैं।

Rule:- Subject + (is/am/are) + Verb की I Form में ing + Objects + Other words

1. Singular First Person (I)I के साथ हमेशा am का प्रयोग होता है।
2. Singular second Person (You) You के साथ हमेशा are का प्रयोग होता है।
3. Singular Third Person (He/She/It) या Singular NounHe/She/It के साथ हमेशा is का प्रयोग होता है।
4. Plural subjects (We, You,They)We, You,They के साथ हमेशा are का प्रयोग होता है।

Present continuous tense example in hindi

1. राम घर जा रहा है। Ram is going to home.
2. अब बारिश हो रही है। It is raining now.
3. वह अपने पिताजी को पत्र लिख रहा है। He is writing a letter to his father.
4. मुझे बुखार आ रहा है। I am suffering from fever.
5. तुम गाना गा रहे हो। You are singing a song.

Exercise- Present continuous tense translation hindi to english

Practice के लिए इस tense का कुछ exercise नीचे दिया गया है जिसे स्वयं से अनुवाद करें।

  • चपरासी घंटी बजा रहा है।
  • कुत्ते जोर-जोर से भौंक रहे हैं।
  • वह काशी जा रहा है।
  • वह अभी स्नान कर रहा है।
  • मैं अभी अयोध्या से लौट रहा हूँ।
  • वे सब बस के बजाय ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं।
  • तुम अपना काम बहुत देर से कर रहे हो।
  • तुम सभी लापरवाही कर रहे हो।

2. Negative Sentence- नकारात्मक वाक्य

Present continuous tense के नकारात्मक वाक्यों को hindi to english में translate करने के लिए सहायक क्रिया (Helping Verb) is/am/are के बाद Not लगा देते हैं।

Rule for Negative sentences:-

Subject + (is/am/are) + not + Verb की I Form में ing + Objects + Other words

Some Example of Present continuous tense in Hindi

1. वह घर नहीं जा रहा है। He is not going home.
2. तुम सब मथुरा नहीं जा रहे हो। You are not going to Mathura.
3. मैं अपने मित्र को पत्र नहीं लिख रहा हूँ। I am not writing a letter to my friend.
4. वे परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहे हैं। They are not preparing for the examination.
5. धोबी नदी में कपडे नहीं धो रहा है। The washer-man is not washing the clothes in the river.

Present continuous tense के Negative sentences का Exercise

  • वे सभी साधू पर हंस नहीं रहे हैं।
  • अध्यापक हमको कक्षा में नहीं पढ़ा रहे हैं।
  • माली फूल नहीं तोड़ रहा है।
  • हम पके हुए फल नहीं खा रहे हैं।
  • वह अपने दोस्त को नहीं पिट रहा है।
  • मैं अपने भाई के साथ कानपूर नहीं जा रहा हूँ।
  • राम का भाई श्याम संगीत नहीं सिख रहा है।
  • वह अपने बड़े भाई के साथ दिल्ली से गाँव आ रहा है।

3. Interrogative Sentences- प्रश्नवाचक वाक्य

Present continuous tense के प्रश्नवाचक वाक्यों को hindi to english ट्रांसलेट करने के लिए विद्यार्थियों को ध्यान देना होगा कि प्रश्नवाचक शब्द (Question Word) वाक्य के शुरुआत में आ रहा है या बीच में। दोनों ही तरीकों को उदाहरण के साथ समझाया गया है, अतः ध्यानपूर्वक Present continuous tense के नियमों (Rules) को ध्यान में रखकर अनुवाद करना होगा।

Case 1:- जब ‘क्या’ शब्द वाक्य के शुरुआत में आये।

अगर Present continuous tense के प्रश्नवाचक वाक्यों के शुरुआत में ‘क्या’ शब्द आता है तो उसके लिए निम्नलिखित rule या नियम का अनुपालन करना होगा।

(is/am/are) + Subject + Verb की I Form में ing + Objects + Other words?

जैसा कि ऊपर दिए गए rule में देख सकते हैं, यदि “क्या” प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के शुरुआत में आ जाता है तो सहायक क्रिया (is/am/are) का प्रयोग पहले करते हैं। उसके बाद Subject फिर verb की first फॉर्म लगाते हैं। जैसे कि नीचे दिए गए उदाहरण से समझ सकते हैं।

1.क्या मैं घर जा रहा हूँ?Am I going to home?
2.क्या तुम गाना गा रहे हो?Are you singing a song?
3.क्या वे आज आगरा जा रहे हैं?Are they going to Agra?
4.क्या वो नाच रही है?Is she dancing?

Case 2:- जब प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में हो।

यदि वाक्य के बीच में क्या, क्यों, कैसे, कब, कहाँ आदि प्रश्नवाचक शब्द आये तो पहले वाक्य में सबसे पहले उस प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी लिखते हैं। इसके बाद is/am/are लगाकर कर्ता लिखते हैं और verb की first फॉर्म में ing जोड़कर इसके बाद object लगते हैं। जैसा कि नीचे दिए गए Present continuous tense के प्रश्नवाचक वाक्य के rule से समझ सकते है।

Question Word (यदि वाक्य में दिया हो) + (is/am/are) + Subject + Verb की I Form में ing + Objects + Other words?

Examples of present continuous tense in hindi

1. दरवाजा कौन खटखटा रहा है?Who is knocking at the door?
2. आज तुम लखनऊ क्यों जा रहे हो?Why are you going to Lucknow today?
3. तुम्हे कौन रोक रहा है?Who is stopping you?
4. वे सब आज कहाँ जा रहे हैं?Where are they all going today?
5. तुम सब कौन सा गेम खेल रहे हो?Which game are you all playing?
6. तुम मुझे थप्पड़ क्यों मार रहे हो?Why are you slapping me?

Present continuous tense in hindi exercise for interrogative sentences

  • तुम सब लडाई-झगडा क्यों कर रहे हो?
  • मैं तुमसे बेहतर ढंग से पत्र लिख रहा हूँ?
  • हम आज मुम्बई किसलिए जा रहे हैं?
  • तुम किसके घर खेलने के लिए जा रहे हो?
  • क्या तुम खाना खा रहे हो?
  • क्यों तुम उसे बेरहमी से पिट रहे हो?
  • तुम मुझसे क्या छुपा रहे हो?
  • वे सब इतने क्यों डर रहे हैं?
  • तुम इतना सारा पेज क्यों लिख रहे हो?

4. Interrogative Negative Sentences- प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य

Present continuous tense के Interrogative Negative Sentences (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य) को हिंदी से इंग्लिश में अनुवाद करने के लिए निम्नलिखित नियमो को follow करना होगा।

Question Word (यदि वाक्य में दिया हो) + (is/am/are) + Subject + not + Verb की I Form में ing + Objects + Other words?

जैसा कि नीचे दिए उदाहरण से भली-भांति समझ सकते हैं।

1. मैं आज घर क्यों नहीं जा रहा हूँ?Why am I not going home today?
2. क्या तुम अपना खाना नहीं खा रहे हो?Are you not eating your food?
3. तुम दिल्ली क्यों नहीं जा रहे हो?Why are you not going to Delhi?
4. वे लोग इतना गुस्सा क्यों हो रहे हैं?Why are those people getting so angry?

Present continuous tense interrogative negative sentences exercise in hindi

  • तुम लोग उसका पीछा क्यों कर रहे हो?
  • वह अभी अपने घर से उसके पीछे क्यों भाग रही है?
  • तुम इतने आलसी क्यों हो रहे हो?
  • तुम्हारा भाई खेलने से इतना क्यों डर रहा है?
  • क्या वे लोग नाटक में भाग नहीं ले रहे हैं?
  • खेल को छोड़कर तुम क्यों भाग रहे हो?

सारांश – Uses of Present continuous tense in Hindi

आज के इस लेख में present continuous tense in hindi grammar के बेसिक Rules & Examples को बताया गया है। साथ ही present continuous tense को hindi to english में translate करने हेतु example के साथ समझाया गया है। अगर किसी विद्यार्थी को इस पोस्ट में दी गयी जानकारी में कुछ समझ नहीं आ रहा है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है। इसके अतिरिक्त इस लेख में किसी प्रकार की कोई गलती हो गयी हो तो अपना सुझाव भी दे सकते हैं।

Leave a Comment