15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर जोशीला एवं बेहतरीन भाषण -15 August Independence day speech in Hindi

15 August Independence day speech in Hindi:- दोस्तों, यदि आप यह सोच रहे हैं कि 15 अगस्त को भाषण कैसे दें? तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आजादी का जश्न मनाने के लिए स्कुल, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में समारोह का आयोजन किया जाता है। यदि आप भी भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देने वाले हैं और यह जानना चाहते हैं कि 15 August Independence day speech in Hindi कैसे दें, तो यह लेख आपके लिए है।

क्योंकि आज के इस लेख में हमने Independence day speech in Hindi के बारे में प्रारूप सहित समझाया है। आज के इस लेख में हम जानेंगे की independence day पर speech कैसे दें, और लेख आपको एक effective speech देने मे मदद करेगा। अतः इस लेख को आखिर तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

अच्छी speech कैसे लिखे या दें? 15 August Independence Day Speech In Hindi

15-August-Independence-day-speech-in-Hindi

दोस्तों, हम यहां पर आपको कुछ tips देने वाले हैं जिनके माध्यम से आप एक 15 अगस्त पर एक effective speech बोल सकते हैं या लिख सकते हैं। यहां कुछ हम मुख्य बिंदु बताने वाले हैं उन्हें अपने दिमाग में रखते हुए आप  15 अगस्त पर छोटा भाषण या एक बड़ी  speech को बोले या लिखें। यह निम्न है:-

  • अपनी speech की शुरुआत  देश भक्ति शायरी के साथ करें।
  • अब वहां पर उपस्थित लोगों का अभिनंदन करें।
  • इसके बाद अपना परिचय दें।
  • लंबे वाक्य बोलने से बचे।
  • केवल अपने विषय पर ध्यान दें।
  • Speech बोलते वक्त दर्शकों को भी देखते रहे।
  • अपने भाषण को देशभक्ति शायरी या कविता के साथ समाप्त करें।

आगे के लेख में हमने आपको भाषण किस प्रकार से दें या लिखे इसके लिए प्रारूप दिया है, ताकि आप इन प्रारूप के माध्यम से independence day speech को अच्छे से तैयार पाएँ।

भाषण – 1 (Independence Day Speech In Hindi)

आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षक गण और मेरे प्रिय साथियों आज स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के इस अवसर पर हम सभी यहां पर इकट्ठा हुए हैं और यह मेरा सौभाग्य है कि आजादी के इस अवसर पर आप सभी के समक्ष मुझे भी अपने विचार रखने का मौका मिला है।

सबसे पहले मेरी ओर से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस वर्ष भारत का 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। आजादी के इस दिवस पर मैं अपने कुछ विचार आपके सामने रखने जा रही हूं  जो तहे दिल से मेरे भारत के लिए समर्पित है –

जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो,

जब आंख बंद हो तो यादें हिंदुस्तान की हो,

हम मर भी जाए तो कोई गम नहीं,

बस मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की।

हमारे देश पर 200 सालों तक अंग्रेजों का शासन रहा है। आजादी के 77 सालों में हम इस बात से सभी वाकिफ हो चुके हैं कि हमारे देश को आजाद कराने के लिए बहुत से महान स्वतंत्रता सेनानियों जैसे पंडित जवाहरलाल नेहरु, लोकमान्य तिलक, सुभाष चंद्र बोस, मंगल पांडे, लाला लाजपत राय, खुदीराम बोस, महात्मा गांधी तथा और भी अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों के अत्याचार सहते हुए देश को आजादी दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहें और देश की खातिर ही शहीद भी हो गए।

वर्ष 1857 से लेकर 1947 तक स्वतंत्रता संग्राम लड़ने के पश्चात और काफी अत्याचार सहने के पश्चात 15 अगस्त सन 1947 को हमारा भारत देश अंग्रेजों के ब्रिटिश शासन की बेड़ियों से मुक्त हुआ और सभी भारत वासियों ने 200 वर्षों के पश्चात आजादी की सांस ली। आज स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ मौके पर मैं शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के लिए कुछ शब्द कहना चाहूंगी –

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई

उन शहीदों को करते हैं नमन,

जो मिट गए इस भारत देश पर

युगो युगो याद करता रहेगा उन्हें ये वतन।

हम सभी जानते हैं कि हर साल 15 अगस्त को भारत में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया किया जाता है। 15 अगस्त सन 1947, इस तिथि को भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। इस शुभ अवसर पर हमारे देश के प्रधानमंत्री हर वर्ष लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं जिसके बाद राष्ट्रीय गान गाया जाता है और सेना के द्वारा शक्ति प्रदर्शन और परेड मार्च किया जाता है।

साथ ही हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों को 21 तोपों की सलामी दी जाती है और उन्हें नमन किया जाता है। हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सम्मान मे मैं कुछ लाइने कहना चाहूंगी –

दे सलामी इस तिरंगे को

जिससे तेरी शान है

सर ऊँचा हमेशा रखना इसका

जब तक दिल में जान है।

15 अगस्त के पर्व को पूरे भारतवर्ष में बहुत ही देशभक्ति भाव के साथ और उमंग और जोश के साथ मनाया जाता है। कॉलेज और स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। कोई तो देश भक्ति का गीत सुनाता है तो कोई कविता सुना कर हमारी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देता है तो कुछ बच्चे सांस्कृतिक नृत्य पेश करते हैं।

छात्र भगत सिंह, महात्मा गांधी और दूसरे क्रांतिकारियों की वेशभूषा धारण करके नाटक पेश करते हैं। इस दिन सरकारी संस्थानों कार्यालय आदि में सरकारी अवकाश रहता है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारा भारत देश 200 सालों तक ब्रिटिश शासन के अधीन रहा है और इस दौरान हमारे देश वासियों ने बहुत यातनाएं सही है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने इस देश को आजाद करवाने के लिए बलिदान दिए हैं और उन्हीं बलिदान को याद रखते हुए राष्ट्र का सम्मान हमेशा बनाए रखने का हम सभी को प्रण लेना चाहिए। देश के लिए समर्पित इन पंक्तियों के साथ में अपने लफ़्ज़ों को विश्राम देना चाहूँगी –

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे

शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे

बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की

तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने

जय हिंद ….. जय भारत… …

भाषण – 2 (15 August Independence day speech in Hindi)

माननीय अतिथि महोदय, इस कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता और यहां पधारे सभी मेरे मित्रगण, आप सभी को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। आज हमारा देश बहुत उमंग और जोश के साथ 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आप सभी जानते हैं कि हमारे देश को आजाद हुए 77 वर्ष पूरे हो चुके हैं।

आज के दिन प्रधानमंत्री जी द्वारा लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराया जाता है। तीन रंगों वाला हमारा तिरंगा जिसे जब भी मैं देखता हूं तो मेरे अंदर एक अलग जुनून जाग उठता है। तिरंगा मुझ एक जोश और उत्साह से भर देता है। दोस्तों मैं आपसे हमारे तिरंगे से जुड़ी जानकारियां सांझा करना चाहता हूं जो हो सकता है मालुम हो, और हो सकता है के न भी हो।

  • क्या आप जानते हैं कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज का design किसने तैयार किया था? आपकी जानकारी के लिए बता दू कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन मछलीपट्टनम जिसे आज आंध्र प्रदेश के नाम से जाना जाता है, के रहने वाले महान देशभक्त और क्रांतिकारी पिंगली वेंकैया ने तैयार किया था। तिरंगे की तीन पटियाँ केसरी, सफेद और हरा रंग तथा बीच में अशोक चक्र उन्हीं की परिकल्पना का साक्षात रुप है।
  • इस ध्वज को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में 1971 में राष्ट्रीय कांग्रेस के अखिल भारतीय सम्मेलन में संपूर्ण सभा के द्वारा स्वीकार किया गया था।

दोस्तों पर एक बात मुझे खटकती है। 15 अगस्त को धूमधाम से देश की आजादी का जश्न मनाने के बाद अगले दिन छोटे-छोटे तिरंगे झंडे को लोगों ने यहां वहां फैँका होता है। यह हमारे तिरंगे का अपमान है जिसके लिए मैं कहना चाहूंगी कि कृपया ऐसा ना करें और देश के राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें। तिरंगे के लिए 2 पंक्तियां कहना चाहूंगी

आन देश की शान देश की,

देश की हम संतान है

तीन रंगों से रंगा तिरंगा

अपनी यह पहचान है

झंडा ऊंचा रहे हमारा …विजयी विश्व तिरंगा प्यारा..

अब मैं आपको उन वीर योद्धाओं के बारे में बताना चाहती हूं, जिनकी वजह से आज हम आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि 70 साल पहले 200 सालों तक अंग्रेजों ने भारत पर राज किया है। वह भारत व्यापार के बहाने से आए और धीरे-धीरे उन्होंने सब कुछ अपने अधीन कर लिया और भारत को गुलाम बना लिया।

पर हमारी भारत मां की धरती पर कुछ ऐसे वीर सपूत हुए जो अपनी आखिरी सांस तक भारत मां को आजादी दिलाने के लिए डट कर खड़े रहे। जैसे सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, महात्मा गांधी तथा और भी अन्य बहुत सारी क्रांतिकारी हुए हैं जिनका देश को आजाद करवाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है।

उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए भी हम 15 अगस्त को मनाते हैं और हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी भारत मां की रक्षा के लिए सदैव तत्पर m देना चाहूंगी -लुटाने

की …है

बहुत किस्से तुम्हें कौन सा सुनाऊँ,

भारत मां पर जान लुटाने वालों का क्या नाम बताऊं,

कर देते हैं जान कुर्बान अपनी एक पल में,

शहीदों का क्या-क्या काम गिनाउँ।

भाषण – 3 स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में (15 august Independence day speech in hindi)

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा, 

चमक रहा है आसमान में देश का सितारा,

आजादी के दिन आओ मिलकर करे दुआ,

बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

यहां उपस्थित प्रिंसिपल महोदय, गुरुजन, मुख्य अतिथि महोदय और मेरे प्यारे साथियों..आज हम सभी 15 अगस्त के उपलक्ष में यहां सभी एकत्र हुए हैं। इस पावन अवसर पर आप सभी को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आप सभी के सामने 15 अगस्त के उपलक्ष में अपने विचार प्रस्तुत करना चाहती हूं।

हम सभी जानते हैं कि हम हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं। आज हम 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। आज ही के दिन हमारा देश 200 साल अंग्रेजी शासन के गुलाम रहने के बाद आजाद हुआ था।

हमारा भारत देश सदा से ही एक शांतिप्रिय देश रहा है। पराधीनता के उस दौर में जब देश की जनता पर अत्याचार बढ़ते जा रहे थे और देश टुकड़ों में बंट रहा था, तो उस समय हमारे वीर सपूतों ने कई संग्राम और प्रयास से इस देश की रक्षा की। बहुत लोग शहीद हुए। बहुत लोगों ने देश को आजाद करवाने के लिए बलिदान दिए हैं और इन्हीं इसी के चलते आज हमें आजाद भारत में सांस लेने का सौभाग्य प्राप्त है।

जवाहरलाल नेहरु, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, महात्मा गांधी, भगत सिंह जैसे अनेक देशभक्त ऐसे भारत मां के सपूत हैं जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी भारत मां की सेवा में ही लगा दी।

हालांकि अंग्रेजों ने प्रताड़ित करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी, परंतु उन्होंने आखिर तक हार नहीं मानी और देश में आगे आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए चिंता की और अपनी आखिरी सांस तक देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ते रहे और 15 अगस्त 1947 को भारत को स्वतंत्रता दिलाने में सफल रहे।

हम बहुत भाग्यशाली है कि हमें आजाद भारत में जन्म मिला है। वह आजाद भारत जिसे आजाद करने के लिए हमारे पूर्वजों ने कीमत चुकाई है। स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत के गुलाम ही 1857 से ही आजादी की लड़ाई शुरू कर दी थी।

जो 1947 में जाकर खत्म हुई। हम देशभक्ति के इस जज्बे को नमन करते हैं और उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पण करते हैं जो देश की अखंडता, एकता और प्रभुता के लिए शहीद हो गए। 15 अगस्त मनाने का हमारा केवल यही मकसद नहीं होना चाहिए कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना है और आजादी का जश्न मनाना है बल्कि 15 अगस्त बनाने का मकसद तब पूरा होगा जब हम आजादी के असली मायने समझेंगे।

हमारा फर्ज है कि हमारे पूर्वजों ने जो एक समृद्ध भारत की तस्वीर देखी थी उसके अनुसार अपने देश को और अधिक बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान दे। देश के प्रति जिम्मेदारी को समझें और बेहतर राष्ट्रीय निर्माण करने के लिए छोटी-छोटी कोशिश करें। इसी के साथ में अपने शब्दों को विराम देते हुए कहना चाहूंगी कि –

देश भक्ति का मतलब सिर्फ देश के ध्वज को लहराना ही नहीं है

बल्कि अपने देश को सशक्त और मजबूत बनाने में भी सहायता सहायता करना भी है

निष्कर्ष – 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण ( 15 August Independence day speech in Hindi)

दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से Independence day speech in Hindi के बारे में जाना है। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और हमें यकीन है कि यदि आप 15 अगस्त भाषण हिंदी देने वाले हैं तो आपके लिए यह लेख मददगार साबित होगा।

अगर ऊपर दिए गए लेख से संबंधित कोई भी सवाल या संदेह आपके मन में है तो हमें नीचे कमेंट करके बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

FAQ’s – 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में (15 August Speech in Hindi)

Q. स्वतंत्रता दिवस पर भाषण कैसे दें?

Ans. Independence day speech देने के लिए ऊपर के लेख को पढ़ें।

Q. 15 अगस्त पर क्या भाषण दे?

Ans. 15 अगस्त भाषण के संबंधित प्रारूप हमने ऊपर के लेख में दिए हैं।

Q. 15 अगस्त भाषण की शुरुआत कैसे करें?

Ans. 15 अगस्त भाषण की शुरुआत आप देशभक्ति शायरी से कर सकते हैं।

Leave a Comment