Common Noun in Hindi with Example – जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा, उदाहरण

Common noun definition in hindi with example:- कॉमन नाउन को हिंदी में जातिवाचक संज्ञा कहा जाता है। बहुत से विद्यार्थियों को जातिवाचक संज्ञा (Common Noun) एवं व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun) में अंतर समझ में नहीं आता है। साथ ही कॉमन नाउन से सम्बंधित प्रश्न बोर्ड एवं प्रतियोगी परिक्षावों में पूछे जाते हैं। जैसे कि कॉमन नाउन में क्या क्या आते हैं, Common Noun की परिभाषा क्या है, कॉमन नाउन के कितने प्रकार होते हैं, 10 examples of common noun in hindi इत्यादि।

अतः आज के पोस्ट में Common Noun को Hindi में Example के साथ समझया गया है। साथ ही Proper Noun और Common Noun की पहचान कैसे करते हैं इसकी प्रक्रिया को बताया गया है। अतः पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

सर्वनाम का वर्गीकरण हिंदी बारहखड़ी चार्ट हिंदी व अंग्रेजी 
उत्तल लेंस और अवतल लेंस में अंतररुधिर और लसिका में अंतर लिखिए

Common Noun की परिभाषा, उदाहरण in Hindi

जैसा कि हम Proper Noun की परिभाषा में देखा था कि यह संज्ञा किसी व्यक्ति, जानवर या वस्तु के खास नाम को बोध करता है। जब कि Common Noun किसी एक विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थानों का ज्ञान नही कराता बल्कि एक ही जाति से सम्बंधित रखने वाले समूह का बोध कराता है। विद्यार्थी नीचे हुए परिभाषा एवं उदाहरण के द्वारा समझ सकते हैं।

Common-Noun-in-Hindi-with-Example
Common-Noun-in-Hindi-with-Example

Common Noun की परिभाषा (Common Noun Definition in Hindi)

जातिवाचक संज्ञा (Common Noun) द्वारा हमें एक ही जाति की सब वस्तुवों, व्यक्तियों या वर्ग विशेष का ज्ञान होता है।

Definition:-

A Common Nounn is a name given in common to every person or thing of same class or kind.

OR

A common noun is a noun that refers to a person, place, or thing of same kind or caste.

Common Noun Examples in Hindi

कॉमन नाउन का उदाहरण इस प्रकार से हैं-

(1) वस्तुवों के नाम ( Name of things):-

Bike, Cars, Box, Pencile, Watch, Chair, Desk, Computer, Paper, Bed etc.

Common Noun sentence exampleCommon Noun की पहचान
1. My favorite newspaper is The Hindu.Newspaper
2. I wish I could remember the name of that artist.Artist
3. He really want to live in the city.City

(2) व्यक्ति तथा पशु-पक्षियों ( Persons, Animals and Birds):-

Example- Boy, Girl, Woman, Donkey, Horse, Cow, Lion, Parrot, Sparrow etc.

1. Donkeys work very hard.Donkey
2. My brother never saw his mother.Brother
3. The chirping of birds makes me very happy.Bird

(3) Common Noun का प्रयोग स्थानों के लिए उदाहरण

Indore is the cleanest city in India.इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है।
Good treatment is provided in many hospitals of Lucknow.लखनऊ के कई अस्पतालों में अच्छा इलाज होता है।

Types of Common Noun in Hindi

कॉमन नाउन को दो भागों में विभाजित करते हैं।

(1) Countable Common Noun:-

Countable जातिवाचक संज्ञा वो Noun होते हैं जो मूर्त (Concrete) होते हैं और उनकी गणना की जा सकती है। Countable Noun के एकवचन (Singular) और बहुवचन (Plural) दोनों फॉर्म होते हैं।

जैसे – Chair, Bird, Table, Tree, Flower etc.

COUNTABLE COMMON NOUNS EXAMPLES IN HINDI

  • He mostly sits on the same chair.
  • This tree has grown in front of his house.
  • A lot of cows graze next to his house.

(2) Uncountable Common Noun:-

ये वो जातिवाचक संज्ञा होते हैं जो मूर्त तो होते हैं पर इनकी गणना नहीं की जा सकती है। Uncountable Common Noun को Mass Common Noun के नाम से भी जाना जाता है।

जैसे – Milk, Grass, Tea, Coffee, Butter, Water, Sugar etc.

Example of uncountable noun:-

  • My brother likes to drink milk more than tea.
  • He likes to eat bread and He likes to eat bread and butter..

Uncountable noun के परिमाण को विभिन्न इकाईयों द्वारा मापा जाता है; जैसे कि five litre of milk, three loves of bread etc. इस नाउन के Plural forms नहीं होते हैं। साथ ही uncountable noun के साथ Indefinite article (A/An) का प्रयोग नहीं होता है। किन्तु कुछ विशेष वर्णन के लिए article “The” का प्रयोग किया जाता है। जैसे कि

  • I take coffee. The coffee in the pot is sour.
  • The cow eats grass. The gras in my field is green.

More Examples of common noun in hindi

1. He is very fond of flowers.उसे फूलों का बहुत शौक है।
2. I like to drink coffee more.मुझे कॉफी पीना ज्यादा पसंद है।
3. I don’t understand maths subject at all.मुझे गणित विषय बिल्कुल समझ नहीं आता।
4. Bats can only see at night.चमगादड़ केवल रात में ही देख सकते हैं।
5. He has a lot of pencils in his geometry box.उसके ज्योमेट्री बॉक्स में कई पेंसिलें हैं।
6. The water of that lake is acidic.उस झील का पानी अम्लीय है।

अंत में – Common Noun परिभाषा, उदाहरण (Common Noun in Hindi)

ऊपर के पोस्ट में common noun की परिभाषा उदाहरण के साथ समझाया गया है। साथ ही कॉमन नाउन के प्रकार एवं प्रयोग को बताया गया है। साथ ही Common Noun की पहचान तथा Proper Noun से कैसे भिन्न इसको भी उदाहरण के साथ समझया गया है। अगर किसी विद्यार्थी को इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहता है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है।

FAQ- Common Noun से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

1. Common Noun को हिंदी में क्या kahate हैं?

Common Noun meaning in hindi – जातिवाचक संज्ञा

2. कॉमन नाउन में क्या क्या आते हैं?

कॉमन नाउन में जाति, वर्ग या श्रेणी आते हैं; जैसे – शिक्षक, पानी, पेंसिल, लड़का, लड़की

3. कॉमन नाउन के कितने प्रकार होते हैं?

जातिवाचक संज्ञा दो प्रकार के होते हैं।
1. Countable Noun, 2. Uncountable Noun

3. कॉमन नाउन को कैसे पहचाने?

Common Noun किसी व्यक्ति, वस्तु और स्थान के खास नाम को संबोधित नही करता है बल्कि उसकी सम्पूर्ण वर्ग या जाति को संदर्भित करता है।

Leave a Comment