सर्वनाम की परिभाषा, भेद तथा उनके उदाहरण :- आज के इस लेख के माध्यम से जानेंगे की Sarvnaam kise kahte hai? साथ ही यह भी साझा करेंगे कि सर्वनाम के कितने भेद होते है तथा उनके उदाहरण क्या क्या है? सर्वनाम से सम्बंधित प्रश्न अक्सर विद्यार्थियों के परिक्षावों में पूछ लिए जाते हैं. जैसे की सर्वनाम की परिभाषा लिखिए (Sarvnaam kise kahte hai), सर्वनाम के भेद कितने होते हैं, उदाहरण सहित समझाईये या लिखिए, सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ क्या होता है, सर्वनाम कैसे पहचानते हैं, इत्यादि.
(Sarvnaam) सर्वनाम से जुडी सभी जानकारियां जाने के लिए के लिए लेख को अंत तक पढ़ें. साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें.
Table of Contents
सर्वनाम की परिभाषा | Pronoun Definition in hindi
Sarvnaam kise kahte hai:- (Pronoun) सर्वनाम शब्द दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है – सर्व + नाम (जिसका शाब्दिक अर्थ होता है सबका नाम). सर्वनाम का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है. Sarvnaam का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर इसलिए किया जाता है जिसके की किसी नाम की पुनरावृत्ति को रोका जा सके तथा जिससे की भाषा में सुन्दरता दिखे.
अतः सर्वनाम को निम्नलिखित तरीके से परिभाषित कर सकते हैं.
” सर्वनाम (Pronoun) वह शब्द होता है जो कि संज्ञा (Noun) के स्थान पर प्रयुक्त लिया जाता है जिससे की बार-बार होने वाले संज्ञा की पुनरावृत्ति को रोका जा सके तथा भाषा की सुन्दरता बनी रहे.”
सर्वनाम को उदाहरण से समझते हैं –
जैसे कि विजय एक होनहार लड़का है. विजय के माता-पिता किसानी करते हैं. साथ ही विजय अपने माता-पिता के कामों में मदद भी करता है. विजय पढाई करने के साथ बहुत अच्छा कबड्डी भी खेलता है.
अब जैसे ऊपर के दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं की विजय का नाम ( जो की संज्ञा है) बार प्रयोग किया जा रहा है. अतः यहाँ पर विजय के नाम के बदले सभी वाक्यों में (पहला वाक्य छोड़कर) “वह या उसके ” का प्रयोग कर सकते है. अर्थात ऊपर की वाक्य में सर्वनाम का प्रयोग करने पर वाक्य कुछ इसप्रकार हो जायेगा.
” विजय एक होनहार लड़का है. उसके माता-पिता किसानी करते हैं. साथ ही वह अपने माता-पिता के कामों में मदद भी करता है. वह पढाई करने के साथ बहुत अच्छा कबड्डी भी खेलता है.”
संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम के उदाहरण – वह, तुम, हम, मैं, मेरा, तुम्हारा, हमारा, हमको, आपका इत्यादि.
सर्वनाम के कितने भेद होते हैं | Kinds of Pronoun in Hindi
Sarvnaam ke Prakar:- सर्वनाम के मुख्यतः 6 भेद होते हैं जो की अक्सर हमे पढ़ाया जाता है. किन्तु अगर उत्पत्ति के आधार पर तथा व्याकरण के आधार पर व्याख्या करें तो सर्वनाम को दो भागों में विभक्त किया जाता है.
उत्पत्ति के आधार पर सर्वनाम के प्रकार
- मौलिक सर्वनाम
- यौगिक सर्वनाम
मौलिक सर्वनाम किसे कहते हैं- सर्वनाम का जिस रूप में जन्म या उत्पत्ति हुई है उसे मौलिक सर्वनाम कहते हैं. मौलिक सर्वनाम की संख्या 11 होती है जो इसप्रकार है.
मौलिक सर्वनाम – यह, वह, मैं, तू, आप, जो, सो, कों, क्या, कोई, कुछ
यौगिक सर्वनाम किसे कहते हैं – जैसा की नाम में यौगिक शब्द जुड़ा हुआ है जिसका अर्थ है समूह. अर्थात जब मूल सर्वनाम पर लिंग, वचन, कारक आदि का प्रभाव पड़ता है तो यौगिक सर्वनाम बनता है.
2. व्याकरण के आधार पर सर्वनाम के भेद या प्रकार
Grammar या व्याकरण के आधार पर सर्वनाम के 6 भेद होते हैं, जो की एस प्रकार से हैं.
- पुरुषवाचक सर्वनाम
- निश्चयवाचक या संकेतवाचक सर्वनाम
- प्रश्नवाचक सर्वनाम
- निजवाचक सर्वनाम
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- सम्बन्धवाचक सर्वनाम
1. पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं | Personal Pronoun in Hindi
ऐसे सर्वनाम शब्द जिसका प्रयोग से बोलने वाले, सुनने वाले (श्रोता) अथवा अन्य व्यक्ति जिसके बारे में कुछ कहा जाता है उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं.
पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण – तुम, हम, आप, यह, वह, वे, मैं इत्यादि.
पुरुष वाचक सर्वनाम को अन्य तीन भागों में भी विभक्त किया जाता है.
1.उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम – बोलने या लिखने वाला जो भी व्यक्ति अपने नाम के बदले जिस भी सर्वनाम का प्रयोग करता है वह उत्तम पुरुष सर्वनाम कहलाता है. जैसे की – हम, मैं, मेरा
उदाहरण – मैं रोज़ सवेरे 5 बजे प्रातः उठ जाता हूँ और व्यायाम करता हूँ.
2. मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम – जिससे भी संबोधित किया जाये या जिससे बात किया जाये उसके नाम के स्थान पर प्रयोग किया जाने वाला सर्वनाम, मध्यम पुरुष सर्वनाम कहलाता है. जैसे की – तू , तुम, आप, तुम्हारा
उदाहरण – तुम कल स्कूल आने में देर कर दी थी.
3. अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम – जिस किसी के भी बारे में बात करते हैं या लिखते हैं, उसके नाम के स्थान पर प्रयुक्त किये जाने वाले सर्वनाम को एनी पुरुष सर्वनाम कहते हैं. जैसे की – यह, वह, वे ( दूरस्थ के लिए ), ये (समीप के लिए), इन, उन , इससे इत्यादि.
उदाहरण – ये बहुत ही होनहार विद्यार्थी है. यह कक्षा में सदैव प्रथम आता है. उससे कोई भी प्रश्न पूछ लो वह हल कर देगा.
मेंसुरेशन फार्मूला इन हिंदी पीडीएफ डाउनलोड | वर्ग का क्षेत्रफल और परिमाप का सूत्र |
Simple Present tense in Hindi | उत्तल लेंस और अवतल लेंस में अंतर |
2. निश्चयवाचक सर्वनाम | Demonstrative Pronoun in Hindi
ऐसे सर्वनाम जो किसी वस्तु , व्यक्ति या किसी स्थान की निश्चितता का बोध कराते हैं, उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं. निश्चयवाचक सर्वनाम में यह या वह का प्रयोग देखने को मिलता है.
निश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण-
यह मेज काफी भारी है.
वह जो जा रहा है, उससे तुम्हारा क्या रिश्ता है?
वह लडकी किस कक्षा में पढ़ती है?
यह मेरा पुस्तक और वह तुम्हारा पेन है.
निश्चय वाचक सर्वनाम दो प्रकार की होती हैं.
- दूरवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम:- अर्थात ऐसे सर्वनाम शब्द जो की किसी दूर की वस्तु या व्यक्ति का बोध करता है. जैसे की – वो मेज बहुत भरी होगी.
- निकटवर्ती निश्चय वाचक सर्वनाम:- ऐसे सर्वनाम शब्द जो की किसी निकट वाली वस्तु या व्यक्ति के होने का बोध कराती है. जैसे – यह मेरा भाई है जो की 10 वीं कक्षा इसी वर्ष उत्तीर्ण किया है.
3. प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं | Interrogative Pronoun
जिस सर्वनाम शब्द का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए प्रयुक्त होता है अथवा प्रश्न पूछने का बोध होता है, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं. जैसे की – कौन, किसने, किससे, किसका, क्या
प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण–
- तुम सबको क्या चाहिए?
- वे कौन थे ?
- ये सब तुमको किसने दिया?
- बाहर से अभी घर के अन्दर कौन आया?
- ये गन्दगी किसने फैलाई?
- ये सारे उधार तुमने किससे लिए?
4. निजवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं | Reflexive Pronoun
ऐसे सर्वनाम शब्दों का प्रयोग जिसमे की कर्ता स्वयं के लिए प्रयुक्त करता है उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं. निजवाचक सर्वनाम यह दर्शाता है की कार्य का प्रभाव कर्ता पर पड़ता है.
निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण –
- वह कार को स्वयं से चला सकती है.
- रहने दो, मैं खुद अकेला यह काम कर लूँगा.
- ऐसा करो की तुम अपने आप चली जाना.
- मुझे खुद पर विश्वास है की यह काम मैं कर लूँगा.
- मैंने अपने आप को ही चोट पहुंचा लिया.
5. अनिश्चयवाचक सर्वनाम | Indefinite Pronoun in Hindi
वह सर्वनाम शब्द जिनके द्वारा किसी निश्चित वस्तु अथवा व्यक्ति का बोध नहीं होता है, वे अनिश्चितवाचक सर्वनाम कहलाते हैं. जैसे की – कोई, कुछ, बहुत लोग, अन्य, कुछ लोग, दोनों, बहुत लोग इत्यादि.
अनिश्चितवाचक सर्वनाम के उदाहरण –
- कुछ लोग गुप्त सूचना को जान गए है.
- सबने उसकी मदद की.
- सभी सुरक्षित हैं.
- उसकी कोई भी फिल्म ज्यादा कमाल नही कर पाई.
- वे कह रहे हैं की कल भारत टेस्ट मैच जीतेगा.
जैसे की ऊपर के उदाहरण में देख सकते हैं की कोई भी चीज़ सुनिश्चित नहीं है कि कितने लोगों ने मदद की या कितने लोग सुरक्षित हैं.
6. सम्बन्धवाचक सर्वनाम | Relative Pronoun Definition in Hindi
ऐसे सर्वनाम शब्द जो की दो पदों के बीच के सम्बन्ध को बताता है उसे सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहते हैं. या जो Pronoun दो वाक्यों को जोड़ता है तथा अपने से पहले आये हुए संज्ञा से सम्बन्ध प्रकट करता है, वह सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहते हैं. जैसे – जो , सो.
सम्बन्धवाचक सर्वनाम का उदाहरण –
- खुश है वो आदमी जो की संतुष्ट है.
- वो सबसे अच्छी प्रार्थना करता है जो सबसे अच्छा प्यार करता है.
- यह वह शर्ट है जिसे मैंने कल ख़रीदा.
FAQs – सर्वनाम किसे कहते हैं एवं उनके भेद तथा उदाहरण
संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त किये जाने वाले ऐसे शब्द जो की संज्ञा के पुनरावृत्ति को रोकता है, सर्वनाम कहलाते हैं. जैसे की – वह, तुम, वे सब, मैं
सर्वनाम के 6 भेद होते हैं. 1. पुरुषवाचक सर्वनाम, 2. प्रश्नवाचक सर्वनाम, 3. निश्चित वाचक सर्वनाम, 4. अनिश्चितवाचक सर्वनाम, 5. निजवाचक सर्वनाम, 6. सम्बन्धवाचक सर्वनाम
उदाहरण – 1. वह मेरा छोटा भाई है. 2. तुम्हारे घर की रंगोली बहुत ही शानदार है. इन दोनों वाक्यों में वह तथा तुम्हारे सर्वनाम हैं.
पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद या प्रकार होते हैं. 1. उत्तम पुरुष वाचक सर्वनाम, 2. माध्यम पुरुष वाचक सर्वनाम, 3. अन्य पुरुष वाचक सर्वनाम
अंत में – सर्वनाम की परिभाषा एवं भेद
Sarvnaam kise kahte hai:- मुझे आशा है की ऊपर दिए गए सर्वनाम नोट्स आपको अच्छी लगी होगी तथा समझ में भी आयी होगी. इस नोट में सर्वनाम कितने प्रकार के होते है तथा उनके उदाहरण को अच्छे तरीके से बताने का प्रयास किया गया है. अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर दें.
यह भी पढ़ें:-