Present Perfect Tense in Hindi with examples (Hindi to English Translation) – Rules, Exercise

Rule of Present perfect tense with examples and exercise in Hindi:- वर्तमान काल (Present Tense) का ही तीसरा भाग Present perfect tense होता है। इस tense को हिंदी में वर्तमान पूर्ण काल के नाम से जाना जाता है। इस काल के वाक्यों से प्रतीत होता है जैसे कि काम अभी अभी पूर्ण हुआ है, जैसे कि इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझ सकते हैं।

उदाहरण:- राम घर जा चूका है

जैसे कि इस वाक्य की भाव से समझ सकते हैं कि राम घर कुछ देर पहले ही पहुंचा है। अतः ऐसे दिए हुए Present Perfect Tense के Hindi examples से इस tense को समझ सकते हैं।

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में Present perfect tense की परिभाषा, पहचान को साझा करने वाले हैं। साथ ही Present perfect tense in hindi to english Translation या अनुवाद की प्रक्रिया, Grammar rules, Use of present perfect tense in hindi को भी बतायेंगे।

विद्यार्थी गण अच्छे से sentences of present perfect tense (in hindi) को समझ सके तथा hindi to english अनुवाद को और अच्छे से प्रैक्टिस कर सके इसके लिए इस tense पर आधारित exercise भी दिए होंगे जिन्हें आप को करना है।

Present Perfect Tense in Hindi के पहचान, प्रकार और नियम

सामान्यतः Present Perfect Tense के grammar को समझने से पहले वर्तमान काल के प्रारंभिक भाग Present Indefinite Tense तथा Present Continuous tense के नियमों को समझा जाता है। वर्तमान काल के प्रारम्भिक भागों का अध्ययन करने के बाद Present Perfect Tense के Definition, Rules & Examples को समझना आसान हो जाता है। अतः नीचे के पोस्ट में इस tense से जुड़ी सभी जानकारियों को अच्छे से समझाया गया है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।

present-perfect-tense-in-hindi-to-english-pdf

Present Perfect Tense in Hindi की पहचान

इस tense को पहचानना काफी आसान है। Present Perfect Tense के वाक्यों से पता चलता है कि कार्य समाप्त हो गया है और कार्य समाप्त हुए ज्यादा देर नहीं हुआ है।

For Example:- मल्लिका शेरावत सो के उठ चुकी है।

इस वाक्य से ही पता चल रहा है कि मल्लिका शेरावत कुछ देर पहले ही सो के उठी है। अर्थात काम वर्तमान काल में ही पूर्ण हो चूका है।

इस tense को अन्य तरीके से भी पता लगाया जा सकता है। जैसे कि अगर किसी वाक्य के अंत में चुका है, चुके हैं, चुकी है, या है, ई है, ए हैं आदि आते हैं वो Present Perfect Tense के उदाहरण होते हैं।

पहचान ( Present Perfect Tense )चुका है, चुके हैं, चुकी है, या है, ई है, ए हैं

Present Perfect Tense की पहचान हेतु Examples in hindi:-

  • राम घर पहुँच चुका है
  • मनीषा बाहर खेलने गई है
  • मामा भैया के रिश्ते की बात करने गए हैं
  • वह खाना खा चुकी है
  • वे सब रामायण का नाटक देखने गए हैं

ऊपर दिए गए Present Perfect Tense के उदाहरण (Example in Hindi) से अब आपको tense को समझने में काफी सहायता मिलेगी।

Present Perfect Tense in Hindi के प्रकार

Types of Present Perfect Tense Rule or Structure
1. Affirmative SentencesSubject + (Has/Have) + Verb की III Form + Objects + Other words
2. Negative SentencesSubject + (Has/Have) + not + Verb की III Form + Objects + Other words
3. Interrogative Sentences (अगर वाक्य ‘क्या’ से आरम्भ हो)(Has/Have) + Subject + Verb की III Form + Objects + Other words?
4. Interrogative Sentences (यदि क्या, क्यों, कैसे, कब, कहाँ वाक्य के बीच में आये)Question Word (यदि वाक्य में दिया हो) + (Has/Have) + Subject + Verb की III Form + Objects + Other words?
5. Interrogative Negative Sentences Question Word (यदि वाक्य में दिया हो) + (Has/Have) + Subject + not + Verb की III Form + Objects + Other words?

1.Present Perfect Tense Affirmative Sentence- सकारात्मक वाक्य

इस tense के सकारात्मक वाक्यों को अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए कुछ मूल बातों का ज्ञान होना जरुरी है। जैसे कि Subject क्या होता है, कौन से क्रिया का प्रयोग होगा, object क्या है, सहायक क्रिया कौन सा लगेगा इत्यादि।

नीचे दिए हुए Structure या rule की मदद से Present Perfect Tense के Affirmative Sentences को आसानी से translate कर सकते है।

Structure – Subject + (Has/Have) + Verb की III Form + Objects + Other words

1. Singular First Person (I)I के साथ हमेशा have का प्रयोग होता है।
2. Singular second Person (You) You के साथ हमेशा have का प्रयोग होता है।
3. Singular Third Person (He/She/It) या Singular NounHe/She/It के साथ हमेशा has का प्रयोग होता है।
4. Plural subjects (We, You,They)We, You,They के साथ हमेशा have का प्रयोग होता है।

Present Perfect Tense Affirmative Sentences examples hindi to english

1. राम स्कूल जा चुका है। Ram has gone to school.
2. मैं अपना काम ख़त्म कर चुका हूँ। I have finished my work.
3. हम कई बार इस मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।We have visited this temple many times.
4. महेश ने सारे केले खा लिए हैं।Mahesh has eaten all the bananas.
5. तुम्हारे दोस्त पिकनिक जा चुके हैं। Your friends have gone for a picnic.
6. ट्रेन प्लेटफ़ॉर्म पर पहुँच चुकी है। The train has arrived at the platform.

Exercise of present perfect tense in Hindi language

  • वह दो गिलास पानी पी चुका है।
  • मेरे पिताजी भोजन कर लिए हैं।
  • अभी दस बज गए हैं।
  • मेरी बहन ने पूरा भोजन पका लिया है।
  • किसानो ने अपना खेत जोत लिए हैं।
  • स्कूल बस कुछ देर पहले ही पहुंची है।
  • श्याम का भाई राम ने बल्लेबाजी कर ली है।

2. Present Perfect Tense negative Sentence- नकारात्मक वाक्य

इस tense के नेगेटिव वाक्यों को हिंदी से इंग्लिश में अनुवाद करने के लिए सहायक क्रिया के बाद Not का प्रयोग करते हैं। नीचे दिए गए Structure को ध्यान में रखकर बहुत ही आसानी से प्रेजेंट परफेक्ट tense का इंग्लिश अनुवाद कर सकते हैं।

Rule – Subject + (Has/Have) + not + Verb की III Form + Objects + Other words

Sentences of present perfect tense in Hindi to English:-

1. राम ने अभी खाना नहीं खाया है। Ram has not eaten yet.
2. मोहन अभी घर नहीं पहुंचा है। Mohan has not reached home yet.
3. मैंने हाथी कभी नहीं देखा है। I have never seen an elephant.
4. मैंने उससे पहले कभी माफी नहीं मांगी।I have never apologized to him before.
5. उन्होंने कई महीनों से कोई तस्वीर नहीं देखी है।They have not seen any picture for many years.
6. मैं अपना काम अभी खत्म नहीं किया हूँ। I have not finished my work yet.

3. Present perfect tense interrogative examples in Hindi – प्रश्नवाचक वाक्य

इस tense के प्रश्नवाचक वाक्यों में प्रश्नवाचक शब्द को ध्यान देना काफी जरुरी है। जैसे कि प्रश्नवाचक शब्द वाक्य “क्या” के शुरुआत में आ रहा है या बीच में आ रहा है। प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के शुरुआत में आ रहा है या बीच में इन दोनों स्थिति में ट्रांसलेशन करने की प्रक्रिया को नीचे बताया गया है।

प्रक्रिया 1:- जब “क्या” शब्द वाक्य के शुरुआत में हो।

जब “क्या” शब्द वाक्य के शुरुआत में आता है तब निम्नलिखित तरीके से कर सकते हैं।

Rule- (Has/Have) + Subject + Verb की III Form + Objects + Other words?

प्रश्नवाचक शब्द “क्या” से शुरुआत होने वाले वाक्यों में सहायक क्रिया (Has/Have) का प्रयोग पहले होता है। उसके बाद Subject का प्रयोग कर Verb की III Form का प्रयोग करते हैं। उसके बाद Object का प्रयोग कर के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह लगाते हैं।

Example-

1. क्या राजू अपने घर चुका है? Has Raju gone home?
2. क्या तुम अपना सारा काम खत्म कर लिया है?Have you finished all your work?
3. क्या आपने महाभारत पढ़ा है?Have you read the Mahabharata?
4. क्या धोबी ने कपडे धो लिए है?Has the washerman washed the clothes?

Exercise- Present perfect tense interrogative examples in Hindi

  • क्या तुमने खाना खा लिया है?
  • क्या वे सब ये केले खाएं है?
  • क्या संदीप ने अपने पाठ्यक्रम को याद कर लिया है?
  • क्या उसने आज कुछ फल ख़रीदे हैं?
  • क्या तुम्हारे रिश्तेदार शहर से गाँव में आ गए हैं?
  • क्या तुम पिछला पढ़ा हुआ सब भूल चुके हो?

4. Interrogative Negative Sentences of Present perfect tense

Interrogative Negative वाक्यों का hindi to english में translate करते समय कर्ता (Subject) के Not का प्रयोग करते हैं। या नीचे दिए गए Structure या Rule को याद कर के अनुवाद कर सकते हैं।

Rule- Question Word (यदि वाक्य में दिया हो) + (Has/Have) + Subject + not + Verb की III Form + Objects + Other words?

Exercise-

1. क्या तुमने अपना पाठ को याद नहीं किया है?Have you not memorized your lesson?
2. तुम्हारे भाई ने उसे पैसे क्यों नहीं दिए हैं?Why has your brother not given him the money?
3. तुम्हारे जन्मदिन पर कौन नहीं आया है?Who has not come for your birthday?
4. क्या तुम्हारे पिताजी दफ्तर नहीं चले गए हैं?Has your father not gone to the office?

Exercise:-

  • क्या तुम अपना खाना नहीं खा चुके हो?
  • उसने अपना जॉब क्यों नहीं छोड़ा है?
  • क्या उसने घड़ी की नहीं दुकान नहीं खोली है?
  • क्या उसने अभी अपना काम खत्म नहीं किया है?

सारांश- Use of Present Perfect Tense in Hindi

ऊपर के लेख में present perfect tense sentences in hindi को बताया गया है। इसमे अनुवाद करने में बेसिक Rule को बताया गया है। साथ ही affirmative, negative और interrogative sentence का कुछ exercise भी प्रैक्टिस के लिए दिए गए हैं। मुझे आशा है कि आपको ये पोस्ट आपको समझ में आया होगा। यदि कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment