Table of Contents
विद्युत विभव और विभवान्तर : परिभाषा, अंतर व फार्मूला
Definition of potential and potential difference:- विभव और विभवान्तर इलेक्ट्रिसिटी अध्याय का एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर विद्यार्थियों को विभव और विभवान्तर में अंतर समझने में बहुत ज्यादा दिक्कत रहती है. साथ ही Potential and Potential Drop पर आधारित बहुत सारे संख्यात्मक प्रश्न परिक्षावों में पूछे जाते हैं. साथ ही विद्युत विभव और विभवान्तर से सम्बंधित अलग अलग प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे कि विभव और विभवान्तर की परिभाषा क्या है, विभवान्तर और विभव में अंतर लिखिए, विभव और विभवान्तर का फार्मूला तथा विमीय सूत्र लिखिए.
आज के इस लेख में यही साझा करने वाले हैं कि विभव और विभवान्तर किसे कहते हैं? विद्युत विभव एवं विभवान्तर में अंतर क्या है? साथ यह भी साझा करेंगे कि Potential and Potential Difference का Formula, मात्रक तथा विमीय सूत्र क्या है?
विद्युत विभव एवं विभवान्तर की परिभाषा, अंतर, फार्मूला व विमीय सूत्र
विभव किसे कहते है? Definition of Potential
विभव की परिभाषा, ” किसी भी एकांक या इकाई धनावेश को अनंत से विद्युत क्षेत्र में किसी बिंदु तक विद्युत बल के विरुद्ध लाने के लिए किया गया आवश्यक कार्य को उस बिंदु पर विद्युत विभव कहलाता है।”
या
“वो कार्य जो कि यूनिट या एकांक धनावेश को अनंत से किसी विद्युत क्षेत्र में विद्युत बल के विपरीत किसी बिंदु तक लाने में किया जाता है, विभव कहलाता है.” विद्युत विभव (Electric Potential) को V से प्रदर्शित करते हैं.
माना कि Q आवेश द्वारा उत्पन्न विद्युत क्षेत्र में एकांक चार्ज को लाने में किया गया कार्य W है,
Electric Potential या विद्युत विभव = कार्य (W) / विद्युत आवेश (Q)
विभव का सूत्र V = W / Q,
विद्युत विभव का SI मात्रक = जूल / कूलोम या वोल्ट
विद्युत विभवान्तर की परिभाषा, फार्मूला व मात्रक
विभवान्तर किसे कहते हैं? Definition of Electric Potential
विभवान्तर की परिभाषा, ” विद्युत क्षेत्र में किसी एकांक धनावेश को एक बिंदु A से दुसरे बिंदु B तक विद्युत बल के विरुद्ध ले जाने में किया गया कार्य उन दोनों बिन्दुवों के बीच का विभवान्तर कहलाता है.”
Formula for Electric Potential:-
VA – VB = ( WA – WB ) / Q
जहाँ, VA = विद्युत क्षेत्र में बिंदु A का विभव, WA = बिंदु A तक लाने में किया गया कार्य
VB = विद्युत क्षेत्र में बिंदु B का विभव , WB = बिंदु B तक लाने में किया गया कार्य
विद्युत विभवान्तर का मात्रक = जूल प्रति कूलोम या वोल्ट
विभवान्तर मापने का यंत्र – वोल्टमीटर (Voltmeter)
विमीय सूत्र = ML2T-3A-1
अंत में – Definition of potential and potential difference
मुझे आशा है कि ऊपर बताया गया विभव और विभवान्तर का परिभाषा, सूत्र तथा अंतर आपको समझ में आ गया होगा. फिर किसी विद्यार्थी को इस टॉपिक से सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है.
यह भी पढ़ें :-