समस्थानिक और समभारिक की परिभाषा एवं अंतर तथा उदाहरण

Definition and Differences of Isotopes and Isobars with example in Hindi

Isotopes and Isobars in Hindi:- समस्थानिक और समभारिक दोनों ही रसायन विज्ञान का अत्यंत महत्वपूर्ण टॉपिक है. समस्थानीक एवं समभारिक से सम्बंधित प्रश्न अक्सर परिक्षावों में पूछे जाते हैं, जैसे कि समस्थानीक और समभारिक क्या है? समभारिक और समस्थानिक की परिभाषा उदाहरण सहित समझाइये, समस्थानिक और समभारिक में क्या अंतर होता है? समस्थानिक और समभारिक को परिभाषित कीजिये इत्यादि. यह सभी डिटेल जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें.

समस्थानिक और समभारिक की परिभाषा और अंतर

समस्थानिक किसे कहते है? Definition of Isotopes in Hindi

समस्थानिक की परिभाषा,” एक ही तत्व के वे सभी परमाणु जिनकी परमाणु संख्या (Atomic Number) सामान होता है लेकिन तत्व के परमाणुवों का द्रव्यमान संख्या या परमाणु भार ( Atomic Mass ) भिन्न-भिन्न होता है, समस्थानिक (Isotopes) कहलाते हैं.”

अर्थात किसी भी एक तत्व के वे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक या प्रोटानों की संख्या सामान होती है वे सभी समस्थानिक कहलाते हैं.

समस्थानिक के उदाहरण :- 1.) हाइड्रोजन के समस्थानिक

हाइड्रोजन परमाणु के समस्थानिक परमाणु संख्या (Z) तथा परमाणु भार (A)
1. प्रोटियम ( 1H1 )Z = 1 तथा A = 1
2. ड्यूटिरियम ( 1H2 ) Z = 1 तथा A = 2
3. ट्राइटियम ( 1H3 ) Z = 1 तथा A = 3

जैसे ऊपर के उदाहरण में देख सकते हैं हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक है, प्रोटियम, ड्यूटिरियम तथा ट्राइटियम. तीनो समस्थानिकों का परमाणु क्रमांक Z = 1 सामान है तथा परमाणु भार अलग अलग है.

2.) कार्बन के समस्थानिक :-

कार्बन के भी तीन समस्थानिक होते हैं, C-12 (कार्बन -12), C-13 (कार्बन -13) तथा C-14 (कार्बन-14). इन तीनो समस्थानिक कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 है तथा इनका परमाणु भार क्रमशः 12, 13 तथा 14 है.

समभारिक किसे कहते हैं? Definition of Isobars in Hindi

समभारिक की परिभाषा,” भिन्न भिन्न तत्वों के वो परमाणु जिनके परमाणु भार या द्रव्यमान संख्या (Atomic Mass) सामान होता है किन्तु उनका परमाणु क्रमांक (Atomic Number) अलग-अलग होता है, समभारिक कहलाते हैं.” परमाणु भार को A से प्रदर्शित करते हैं.

समभारिक उदाहरण :- 1.) कार्बन-14 और नाइट्रोजन समभारिक होते हैं.

कार्बन-14 (6C14 ) तथा नाइट्रोजन (7N14 ) दोनों का परमाणु भार 14 है. अतः यह दोनों समभारिक है.

2.) आर्गन, पोटैशियम तथा कैल्शियम

आर्गन (18Ar40), पोटैशियम (19K40) तथा कैल्शियम (20Ca40) तीनो के परमाणु भार 40 है तथा परमाणु क्रमांक 18, 19, 20 है.

समस्थानिक और समभारिक में अंतर | Difference between Isotopes and Isobars

समस्थानिक (Isotopes)समभारिक (Isobars)
1. एक ही तत्व के परमाणु क्रमांक सामान होते हैं.1. अलग-अलग तत्वों के परमाणु भार सामान होते हैं.
2. परमाणु भार अलग-अलग होते हैं.2. परमाणु क्रमांक अलग-अलग होते हैं.
3. समस्थानिको के रासायनिक गुण सामान होते हैं.3. समभारिकोण के रासायनिक गुण भिन्न-भिन्न होते हैं.
4. आइसोटोप में प्रोटानों की संख्या सामान होती हैं.4. इसमे प्रोटानों की संख्या भिन्न होती हैं.
5. इलेक्ट्रानों की संख्या बराबर होती है. 5. इसमे इलेक्ट्रानों की संख्या अलग-अलग होती हैं.
आइसोटोप और आयीसोबार में अंतर

अंत में – समस्थानिक और समभारिक में अंतर, परिभाषा, उदाहरण

ऊपर के लेख में समभारिक और समस्थानिक की परिभाषा, अंतर व उदाहरण को बताया गया है. मुझे आशा है की आपको ये टॉपिक समझ में आ गयी होगी. साथ ही इससे सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment