द्रव्यमान और भार में अंतर, परिभाषा | Difference between mass and weight

द्रव्यमान एवं भार की परिभाषा और उनमे अंतर क्या होता है:- भार एवं द्रव्यमान दोनों ही टॉपिक को लेकर विद्यार्थियों के बीच एक संदेह बना रहता है. विद्यार्थी गण द्रव्यमान और भार में जो भी बुनियादी अंतर है उसको नहीं समझ पाते हैं. अतः द्रव्यमान और भार के परिभाषा और उनमे अंतर को अपने परिक्षावों में व्यक्त नहीं कर पाते हैं.

अक्सर विद्यार्थियों के एग्जाम में भार एवं द्रव्यमान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे की द्रव्यमान और भार को परिभाषित कीजिये या इनमे कोई 4 अंतर लिखिए ( Dravyaman aur Bhar me antar), मात्रक या इकाई, द्रव्यमान और भार में सम्बन्ध, द्रव्यमान का अर्थ, भार का सूत्र इत्यादि. आज के इस लेख में द्रव्यमान (Mass) तथा भार (Weight) की परिभाषा तथा बुनियादी अंतर बताने वाले जो की आपके परिक्षावों के लिए अति महत्वपूर्ण है.

द्रव्यमान किसे कहते हैं? Definition of Mass in Hindi

द्रव्यमान की परिभाषा या द्रव्यमान क्या है, ” किसी भी वस्तु में निहित कुल द्रव्य की मात्रा द्रव्यमान कहलाता है.” अर्थात किसी भी वस्तु या पदार्थ में मौजूद कुल कणों की मात्रा उस वस्तु का द्रव्यमान होता है.

किसी भी वस्तु का द्रव्यमान उसके जड़त्व की माप होती है. साथ ही वस्तु का द्रव्यमान हर जगह सामान होता है, अर्थात वस्तु की स्थिति को बदलने पर वस्तु में विद्यमान कुल द्रव्यों की मात्रा सामान रहेगी.

उदाहरण :- अगर किसी वस्तु को हम पृथ्वी से चंद्रमा पर लेकर जायें तो उसका द्रव्यमान सामान रहेगा, उसमे कोई परिवर्तन नहीं होगा.

प्रमुख बातें :- द्रव्यमान का मात्रक, राशि, प्रदर्शन, मापन यन्त्र

  • द्रव्यमान का SI मात्रक या यूनिट = किलोग्राम (Kg)
  • प्रदर्शन = द्रव्यमान को M या m से प्रदर्शित करते हैं.
  • राशि = यह एक अदिश राशि है क्यूंकि इसमे परिमाण होता है किन्तु दिशा नहीं होती है.
  • मापन = भौतिक तुला द्वारा मापा जाता है.

चाल और वेग में अंतर

भार किसे कहते हैं? Definition of Weight in Hindi

भार की परिभाषा या भार क्या होता है, ” किसी भी पदार्थ या वस्तु को पृथ्वी जितने भी गुरुत्व बल (Gravity Force) से अपने ओर खिंचती है या आकर्षित करती है, उस पदार्थ या वस्तु पर लगने वाले बल की माप भार ( Weight ) कहलाता है.” अर्थात किसी वस्तु का भार वह बल है जिससे यह वस्तु पृथ्वी की ओर आकर्षित होती है.

किसी भी वस्तु का भार उसपर पृथ्वी द्वारा लगने वाले गुरुत्व बल का माप होता है. अर्थात भार में परिमाण के साथ-साथ दिशा भी निहित होता है. किसी भी वस्तु का भार स्थिति पर निर्भर करता है, और इसका मान वस्तु की स्थिति बदलने पर बदल जाती है.

उदाहरण:- अगर किसी वस्तु का भार पृथ्वी के सापेक्ष तथा चंद्रमा के सापेक्ष मापा जाये तो दोनों ही स्थितियों में वस्तु का भार अलग-अलग होगा. गुरुत्व बल के कारण ही किसी भी पदार्थ का भार चन्द्रमा पर पृथ्वी पर भार से 6 गुना कम हो जाती है.

प्रमुख बातें:- भार का SI तथा MKS मात्रक, राशि, प्रदर्शन, मापन

  • भार का SI तथा MKS मात्रक या यूनिट = न्यूटन या किलोग्राम x मीटर / सेकंड2
  • राशि = सदिश राशि क्यूंकि इसमे परिमाण और दिशा दोनों होता है.
  • प्रदर्शन = भार को सामान्यतः “W ” से प्रदर्शित करते हैं.
  • भार का सूत्र W = m x g ( जहाँ m पदार्थ का द्रव्यमान तथा g गुरुत्वीय त्वरण )
  • मापन = कमानीदार तुला द्वारा

सुचालक और कुचालक पदार्थ

द्रव्यमान और भार में सम्बन्ध

Relation between Mass and Weight:-

माना किसी भी वस्तु का भार W है तथा पदार्थ का द्रव्यमान m है तब,

भार = द्रव्यमान x गुरुत्वीय त्वरण या W = m x g

द्रव्यमान और भार में अंतर लिखिए

dravyaman-aur-bhar-me-antar-in-hindi

Difference between Mass and Weight in Hindi | Dravyaman aur bhar me antar

द्रव्यमान (Mass)भार (Weight)
1. किसी वस्तु में निहित कुल द्रव्यों की मात्र द्रव्यमान कहलाता है.1. किसी वस्तु का भार एक बल होता है जो की पृथ्वी द्वारा लगाया जाता है.
2. किसी वस्तु का द्रव्यमान उसके जड़त्व की माप होती है.2. किसी वस्तु का भार पृथ्वी द्वारा लगाया गया गुरुत्व बल का माप होता है.
3. यह एक अदिश राशि होता है.3. भार एक सदिश राशि होता है.
4. किसी भी वस्तु का द्रव्यमान सर्वत्र सामान होता है.4. किसी भी वस्तु का भार हर जगह सामान नहीं होता है.
5. एक वस्तु का द्रव्यमान भौतिक तुला द्वारा मापा जाता है.5. एक वस्तु का भार कमानीदार तुला द्वारा मापा जाता है.
6. द्रव्यमान का SI मात्रक किलोग्राम होता है.6. भार का SI मात्रक न्यूटन होता है.
Dravyaman aur Bhar me Antar

सारांश

Bhar aur Dravyaman me antar:- मुझे आशा है की ऊपर भार और द्रव्यमान से सम्बंधित जानकारियां समझ में आ गयी होगी जैसे की definition of weight and mass, SI unit of mass and weight, difference between mass and weight in hindi, भार और द्रव्यमान में सम्बन्ध, द्रव्यमान किसे कहते हैं, भार किसे कहते हैं इत्यादि.

Leave a Comment