समचतुर्भुज का क्षेत्रफल, परिमाप, गुण, परिभाषा | Rhombus

एक समचतुर्भुज की परिभाषा को दुसरे शब्दों में भी परिभाषित कर सकते हैं कि,” समचतुर्भुज का अर्थ है सामान भुजाएं अर्थात ऐसा समतल चतुर्भुज जिसकी सभी भुजाएं सामान या बराबर होती हैं और विकर्ण एकदूसरे को समकोण पर समद्विभाजित करते हैं, समचतुर्भुज (Rhombus) कहलाता है.