सर्वनाम का वर्गीकरण एवं परिभाषा, उदाहरण । Sarvnaam kise kahte hai?
(Pronoun) सर्वनाम शब्द दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है – सर्व + नाम (जिसका शाब्दिक अर्थ होता है सबका नाम). सर्वनाम का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है. Sarvnaam का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर इसलिए किया जाता है जिसके की किसी नाम की पुनरावृत्ति को रोका जा सके तथा जिससे की भाषा में सुन्दरता दिखे.