35+ फूलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जाने | Flowers Names in Hindi and English

जाने हिंदी और अंग्रेजी में फूलों के नाम (Learn Flowers Name Hindi & English):- फूलों या पुष्पों के नाम छोटे बच्चों (LKG, UKG व नर्सरी) के परिक्षावों चित्र के माध्यम से पूछा जाता है। इसके अलावा फूलों का हमारे दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी है। जैसे कि आयुर्वेदिक दवाईयां बनाने में, जड़ी बूटियों के लिए, भगवान के पूजा के लिए, सौंदर्य सामग्री आदि के लिए प्रयोग में लाया जाते हैं।

इस पोस्ट में कुछ फूलों के नाम की सूची (Flowers Name Hindi & English) दी हुई जिसे छोटे बच्चे याद कर सकते हैं। साथ ही इन foolon ke naam की PDF को भी जारी कर दिया गया है जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।

पक्षियों के नाम हिंदी में

हिंदी और अंग्रेजी में फूलों के नाम | Flowers name in Hindi and English

फूलों-का-नाम-हिंदी-में
phoolon-ke-naam-hindi-me
Flowers name list in Englishहिंदी में फूलों के नाम की चार्ट
Ashok Flower (अशोक फ्लावर)सीता अशोक
Acaciaबबूल
Roseगुलाब का फूल
Balsamगुल मेहँदी
Lotusकमल का फूल
Yellow Marigoldगेंदे का फूल
Jasmineचमेली का फूल
Night Blooming Jasmineरातरानी
Jasminum Sambacमोगरा
Sunflowerसूर्यमुखी का फूल
Hibiscusगुडहल का फूल
Daisyगुलबहार का फूल
Aloe Vera Flower घृत कुमारी
Dahliaडेहलिया
Lilyकुमुदिनी
Marigoldगेंदा
Shame-plantछुईमुई
Yellow Oleanderपिला कनेर का फूल
Cockscomb Flowerलाल मुर्गा फूल
Magnolia चम्पा
Scarlet Milkweed काकतुण्डी
Brahma Kamalब्रह्मकमल
Hiptage माधवी पुष्प
Delonix Regia गुलमोहर
Peacock Flower गुलेतूरा फूल
Blue Water Lily नीलकमल
Cobra Saffron नाग चम्पा
Cherry Blossomचेरी का फूल
Chrysanthemumगुलदाउदी का फूल
Magnoliaचंपा का फूल
Primrose बसंती गुलाब
Periwinkleसदाबहार
Zinniaजीनिया

Flowers name in Hindi | फूलों का नाम हिंदी में

ऊपर के लेख में छोटे विद्यार्थियों याद करने हेतु कुछ आसान Flowers Name in Hindi & English (Phoolon Ke Naam) दिए गए हैं। इसके अलावा किसी भी विद्यार्थी को दुसरे फूल का नाम याद आ रहा है तो कमेंट बॉक्स में लिख कर भेज सकते हैं, जिसको पोस्ट कर दिया जायेगा।

Leave a Comment