फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में बताईये। Fruits Name in Hindi and English

फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Learn Fruits Name In Hindi and English):- फलों का नाम अक्सर नर्सरी कक्षा (LKG & UKG) या कक्षा 1 या 2 के विद्यार्थियों के परीक्षा में पूछा जाता है। जैसे कि 10 फलों का नाम हिंदी और अंग्रेजी मे लिखिए, 20 फलों के नाम के साथ उपयोग भी लिखिए इत्यादि। Fruits Name Hindi या English में याद रखने का आसान तरीका है कि बच्चों को वो फल दिखाया जाय। साथ ही फलों से होने वाले उपयोगों के बारे में बताया जाये।

आज इस पोस्ट के जरिये कुछ फलों का नाम हिंदी और इंग्लिश में बताया गया है। चूँकि बच्चों के एग्जाम पेपर में 10, 20 या 25 फलों का नाम पूछे जाते हैं, अतः इस पोस्ट में जितना संभव हो सकता है उतने फलों का नाम हिंदी में और इंग्लिश में (दोनों भाषावों) में साझा किया है। यदि किसी भी विद्यार्थी को लगता है तो अन्य फलों का नाम कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं।

Learn Fruits Name In Hindi and English

फलों के नाम हिंदी में Fruits Name in EnglishPronunciation (उच्चारण)
आम Mango मैंगो
अमरुद Guvavaगुवावा
केला Bananaबनाना
सेव Apple एप्पल
अनानास Pine Appleपाइनएप्पल
अंगूर Grapesग्रेप्स
खरबूजा Muskmelonमस्कमेलन
तरबूज watermelonवाटरमेलन
चीकू Chikuचीकू
संतरा Orangeऑरेंज
निम्बू Lemonलेमन
आवंला Gooseberry इंडियन गूजबेरी
नारियल Coconutकोकोनट
शरीफा Custard appleकस्टर्ड एप्पल
खजूर Dateडेट
लीची Lycheeलीची
नाशपाती Pearपेअर
अनार Pomegranateपोमेग्रेनेट
जामुन Java Plumजावा पल्म
कीवी फल Kiwi Fruitकीवी फ्रूट
मौसंबी Sweet Lemon स्वीट लेमन
पपीता Papayaपपाया
स्ट्रॉबेरीStrawberryस्ट्रॉबेरी
अंजीर Figफिग

अन्य और फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

फलों-के-नाम-हिंदी-और-अंग्रेजी-में
फलों का नाम इन हिंदी अंग्रेजी में फलों के नाम उच्चारण
इमिलीTamarindटामारिंड
मकोयBlack nightshadeब्लैक नाइटशेड
बड़हल Monkey Fruitमंकी फ्रूट
जंगल जलेबी, गंगा इमली, सिंगड़ीPithecellobium Dulceपिथेसेलोबियम डल्से
जावा सेब Java Appleजावा एप्पल
खरक Hackberryहैक बेरी
रसभरी Cap Gooseberryकैप गूजबेरी
चकोतरा Grape Fruitग्रेप फ्रूट
कदम्ब फल Kadamb Fruitकदम्ब फ्रूट
करोंदा Gooseberryगूज़बेरी
शकरकंदSweet Patatoस्व्वेत पटेटो
शहतूत Mulberryमलबेरी
जैतून का फलOlive fruitओलिव फ्रूट
ब्लैकबेरी (काली अन्ची)Blackberryब्लैकबेरी
बेल फल Wood fruitवुड फ्रूट

अंत में – हिन्दी और इंग्लिश में जानिये फलो का नाम

ऊपर के लेख में कुछ प्रचलित एवं लाभकारी फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में बताया गया है। अंग्रेजी में लिखे फलों का नाम उच्चारण सहित बताया गया है। यदि आपको अन्य फलों का नाम याद है तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखकर भेजें।

FAQ- फलों का नाम इन हिंदी एंड इंग्लिश

1. फल को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

फल – Fruit

2. 10 फलों के नाम क्या है?

अंगूर, सेब, अनार, अमरुद, केला, नारियल, शकरकंद, इमिली, बेल, आम, अनानास इत्यादि

3. स्ट्रॉबेरी को हिंदी में क्या कहते हैं?

स्ट्रॉबेरी को झरबेर कहा जाता है।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment