समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल और परिमाप का फार्मूला, परिभाषा | Samlamb Chaturbhuj

समलम्ब चतुर्भुज पर आधारित बेसिक सवाल या प्रश्न कक्षा 9 तथा कक्षा 10 के परीक्षा में पूछे जाते हैं. अतः यह जरुरी है कि Samlamb Chaturbhuj की सभी मूल जानकारियों को जाने. जैसे कि समलम्ब चतुर्भुज का चित्र कैसा होता है, इसका क्षेत्रफल का सूत्र, परिमाप का फार्मूला, परिभाषा तथा गुण क्या होता है.